राघब चन्द्र नाथ जिला हैलाकांडी राज्य असम 14 दिसंबर 2023 को समाज सेवी तथा हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन देने वाले एवं हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन के साथ वृक्ष रोपण शुरू करके विश्व भर से लोगों को इस महत कार्य मे जुड़वाने वाले समाज सेवी श्री राघब चन्द्र नाथ महाशय को एनवायरनमेंट पीपल वॉरियर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया श्री राघब चन्द्र नाथ महाशय को एनवायरनमेंट पीपल वॉरियर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से उत्तर प्रदेश के र.पीपल मैन फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश GPN
1 Comment
Very engaging and funny! For more on this topic, visit: LEARN MORE. Let’s chat!