लखनऊ, उप्र। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए प्रथम विजय मित्र मेमोरियल हॉकी सब जूनियर प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज ने 7 के मुकाबले 1 गोल से जम्मनलाल शर्मा एकादश को हराकर खिताब अपने नाम किया।
केडी सिंह बाबू सोसाइटी के तत्वाधान में चंद्रभान गुप्ता मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से अब्दुल रहमान ने तीन गोल 42 वे मिनट मिनट, 55वें मिनट तथा 60 मिनटवे मिनट में दाग कर विपक्षी टीम पर हावी रही। अमन ने 5वे मिनट पर पहला गोल कर अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत की इसके जवाब में जमा लाल शर्मा एकादश की ओर से आमिर ने पेनल्टी कॉर्नर द्वारा 1 गोल कर अपनी टीम के नाम किया। स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से अमन ने 20 वेमिनट में दूसरा गोल किया। अनस अंसारी ने 18वे मिनट,47 मिनट मैं दो मैदानी गोल किए इस तरह से स्पोर्ट्स कॉलेज ने जम्मनलाल शर्मा एकादशी को 7के मुकाबले1 गोल का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्यअतिथि टीपी हवेलिया उत्तर प्रदेश जूडो कराटे संघ ने के अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि यूजिंग पॉल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ, ने उपस्थित होकर पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व हॉकी ओलंपियन सैयद अली एवं सुजीत कुमार ओलंपियन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजिया जैदी, मुकुल लाल शाह, संजय तिवारी, सिराज आलम, खुर्शीद अहमद, संजय द्विवेदी, विनय मित्र द्विवेदी, राकेश टंडन, कैलाश त्रिपाठी आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित रहे।
2 Comments
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.