राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के द्वितीय दिवस में गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बाॅक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमे कल सायं श्री धमेन्द्र प्रकाश भट्ट, अपर निदेशक, खेल, उत्तराखण्ड शासन प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आज दिवस में क्वाट्रफाईनल एवं सेमीफाईनल की स्पर्धायें गतिमान रही। जिसमे श्री वाई0एस0एम0 टी0एस0 गुरंग, से0 ब्रिगेडियर उपस्थित रहे।आज आयोजित विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के मध्य रोमांचक भिड़ंत बनी रही, आज आयोजित मुकाबालों के परिणाम निम्नवत् रहे:-अण्डर-17 बालिकाभार वर्ग 44-60 में सुरभिका हरिद्वार, अंकिता बोरा पिथौरागढ़, अनम ऊधमसिंह नगर एवं सृष्टि देहरादून द्वारा
भार वर्ग 46-48 में तनुजा कोरंगा बागेश्वर, राधिका देहरादूऩ, समीक्षा चम्पावत एवं नेहा वल्दिया पिथौरागढ़ द्वारा सेमीफाईनल मुकाबलों हेतु क्वालीफाई किया गया।
भार वर्ग 48-50 में विद्या चमोली, कोमल पिथौरागढ़़, कृष्णा बागेश्वर अंजली देहरादून द्वारा सेमीफाईनल मुकाबलों हेतु क्वालीफाई किया गया।भार वर्ग 54-57 में बबीता फसवाण पिथौरागढ़, मिनाक्षी कुमार नैनीताल, डिम्पल ऊधमसिंह नगर, प्रतिष्ठा चैधरी हरिद्वार सेमीफाईनल मुकाबलों हेतु क्वालीफाई किया गया।अण्डर-19 में निम्न खिलाड़ियों द्वारा क्वालीफाई किया गया।भार वर्ग 45-48 में दिव्या, पिथौरागढ़ वैशाली पौड़ी, हिना नैनीताल, स्वाती ऊधमसिंह नगर।
भार वर्ग 48-51 में लक्ष्मी उत्तरकाशी भूमिका पिथौरागढ़, विशाखा ऊधमसिंह नगर।भार वर्ग 51-54 में शिखा चम्पावत, पायल नैनीताल, भूमिका पिथौरागढ़।भार वर्ग 54-57 में पलक बागेश्वर, अनुष्का पिथौरागढ़।भार वर्ग 60-64 में कोमल पिथौरागढ़, बीना चम्पावत।
भार वर्ग 64-69 में भूमिका देहरादून, कोमल, ऊधमसिंहनगर, निधि हरिद्वार, कनिष्का चम्पावत।
अण्डर-17 बालक में निम्न खिलाड़ियों द्वारा क्वालीफाई किया गया।
भार वर्ग 46-48 में विवेक ऊधमसिंह नगर, धमेन्द्र पौड़ी, उत्सव चम्पावत, हिमांशु बागेश्वर।
भार वर्ग 48-50 में आसिफ हरिद्वार, अभिषेक बागेश्वर, अयान पौड़ी, साहिल रूद्रप्रयाग।
भार वर्ग 50-52 में निर्भय ऊधमसिंह नगर, शिवम बागेश्वर, सक्षम पिथौरागढ़, अंशुवीर पौड़ी।
भार वर्ग 52-54 में कृष्णा, देहरादून, अमित चम्पावत, तुषार बागेश्वर।
भार वर्ग 54-57 में निखिल बागेश्वर, अनुज चम्पावत, सुमित पिथौरागढ़, पियूष नैनीताल।
भार वर्ग 57-63 में योगेन्द्र ऊधमसिंह नगर, रितिक बागेश्वर, तुषार चम्पावत, क्रिस नैनीताल,
भार वर्ग 63-66 में दीपेश पिथौरागढ़, मंजीत उत्तरकाशी, हर्षित चम्पावत, ऋषभ देहरादून।शेष मुकाबले जारी रहे प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम कल सम्भावित है।आज कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री श्याम सिंह, श्री अश्वनी थापा, श्री रमन नेगी, सुश्री संध्या थापा, सुश्री सन्ध्या थापा, सुश्री पूजा नेगी, सुश्री प्रिया, श्री गौरव, श्री बिजेन्द्र, श्री किशन सिंह मेहरा, सुश्री खुशबू बिष्ट, श्री नवीन चैहान अन्य आफिशल्स तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के द्वितीय दिवस में गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बाॅक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया।
दिवस में क्वाट्रफाईनल एवं सेमीफाईनल की स्पर्धायें गतिमान रही।
1 Comment
Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For additional insights, check out this link: FIND OUT MORE. What do others think about this?