सूरत से इस वक्त की बड़ी ख़बर…
श्री सोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से शरद का आयोजन भव्य रूप से किया गया।
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 की रात 9 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक भक्ति और उत्सव के माहौल में डूबा रहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भजनों की हाउजी खेल,
जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति गीतों के बीच इनाम जीतने का रोमांच देखा गया।
पहला हाउजी विजेता बना — 200 ग्राम चाँदी का मालिक,
दूसरा हाउजी विजेता को मिला 100 ग्राम चाँदी,
तीसरा हाउजी विजेता को मिला 50 ग्राम चाँदी,
और इसके अलावा 20–20 ग्राम चाँदी के अनेकों आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
शरद पूणिमा की रात में मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।
जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मंदिर प्रांगण में सजी रंगीन रोशनी और भक्ति गीतों की स्वर लहरियों ने आयोजन को दिव्यता प्रदान की।
📍स्थान: श्री सोमोलाई हनुमान मंदिर, रिंग टोड, सूरत।
भक्तों ने आयोजन की सराहना करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताया।
रिपोर्टर — आशीष कुमार शुक्ला, गुजरात प्रवासी न्यूज़, सूरत-अहमदाबाद।