सावरकुंडला |
सावरकुंडला नगर पालिका ने शहर के विकास कार्यों को गति देने और पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से बकाया टैक्स वसूली को लेकर सख्त अभियान शुरू कर दिया है। सरकार के निर्देशों एवं मुख्य अधिकारी (चीफ ऑफिसर) के मार्गदर्शन में हाउस टैक्स विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य अधिकारी के निर्देश पर टैक्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 6 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर और व्यापारिक परिसरों में जाकर सघन वसूली कर रही हैं। इस अभियान के दौरान अब तक मौके पर ही लाखों रुपये की वसूली की जा चुकी है।
बार-बार नोटिस और मौखिक चेतावनियों के बावजूद टैक्स जमा न करने वालों पर पालिका ने निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है—
-
नल कनेक्शन काटे गए: टैक्स बकाया रखने वाले कई आवासीय व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए।
-
संपत्ति सीलिंग: बड़ी राशि बकाया रखने वाले दुकानदारों व व्यावसायिक संपत्ति धारकों की दुकानों/संपत्तियों को सील करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।
नगर पालिका अधिकारियों ने कहा,
शहर की सफाई, स्ट्रीट लाइट और पेयजल जैसी बुनियादी सेवाओं के सुचारु संचालन के लिए नागरिकों का टैक्स समय पर भरना अनिवार्य है। जिनका टैक्स बकाया है, वे तत्काल भुगतान करें। अभियान और तेज होगा तथा बिना किसी पक्षपात के कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अभियान में टैक्स विभाग के साथ तकनीकी स्टाफ भी पूरी मुस्तैदी से जुटा है। नगर पालिका ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनकर समय पर टैक्स भुगतान करने का अनुरोध किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट | गुजरात प्रवासी न्यूज़

