सावरकुंडला। वर्तमान समय में जहाँ जन्मदिन जैसे अवसर अक्सर दिखावे और फिजूलखर्ची का माध्यम बनते जा रहे हैं, वहीं सावरकुंडला में एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। शहर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष चंपूभाई धाधल के पुत्र सुदीपभाई धाधल ने अपने जन्मदिन को सामाजिक सेवा से जोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल की।


हाथसणी रोड स्थित सरकारी स्कूल नंबर 4 में अध्ययनरत 870 विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट वितरित कर सुदीपभाई ने यह संदेश दिया कि व्यक्तिगत खुशी का सबसे बड़ा उत्सव समाज के जरूरतमंद वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाना है। कॉपी, पेन, पेंसिल सहित आवश्यक अध्ययन सामग्री से युक्त इन किटों ने विद्यार्थियों में विशेष उत्साह भर दिया और उनके शैक्षणिक भविष्य को मजबूती प्रदान की
इस गरिमामयी कार्यक्रम में सावरकुंडला-लिलिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक Maheshbhai Kaswala विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सुदीपभाई धाधल की पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सशक्त नींव है। जब युवा अपने निजी अवसरों को शिक्षा और सेवा से जोड़ते हैं, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि सुदीपभाई के इस कार्य में उनके पिता चंपूभाई धाधल के संस्कार स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।
कार्यक्रम में Bharatiya Janata Party सावरकुंडला इकाई के वरिष्ठ नेता, तालुका शिक्षा अधिकारी, विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने सुदीपभाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए इस सेवा भावना को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवंविद्यार्थियों ने सुदीपभाई धाधल और धाधल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने विशेष अवसरों पर इस प्रकार की शैक्षणिक सहायता का संकल्प ले, तो आने वाली पीढ़ी अधिक शिक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकती है।
ब्यूरो चीफ: गुजरात प्रवासी न्यूज़, सावरकुंडला

