स्वामी त्रिदंड महाराज के ब्रह्मलीन होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए त्रिवेदी ने कहा स्वामी त्रिदंडी जी महाराज का निधन हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है।स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के निधन के साथ भारतीय आध्यात्मिकता और धर्म के एक महान विभूति को खो दिया है उनके आदर्श और उपदेश सदैव हमारे जीवन को मार्गदर्शन देते रहेंगे उन्हें उत्तर प्रदेश टीम की ओर से श्रद्धांजलि और जय श्रीमन नारायण।भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामानुज जीयर स्वामी त्रिदंडी महाराज 82 वर्ष 18 जून को श्री जगन्नाथ मठ में निधन हुआ |भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामानुज जीयर स्वामी त्रिदंडी महाराज द्वारा जाति पाति की करो विदाई ” हिन्दू हिन्दू भाई भाई ” का नारा देकर एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र की परिकल्पना सार्थक करने में प्रयत्नशील रहे थे | जिनका 82 वर्ष की आयु में हैदराबाद के सीता राम बाग स्थित श्री जगन्नाथ मठ में 18 जून को निधन हो गया था | स्थानीय अस्पताल से चिकित्सा करवाने के बाद स्वस्थ होकर अपने आश्रम श्री जगन्नाथ मठ में वापस लौटे थे। दौ दिन पहले दोपहर बाद स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने अंतिम सांस ली। 18 जून को स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही हिन्दू महासभा और हिन्दू जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
हिन्दू महासभा प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने जारी बयान से जानकारी देते हुए बताया था। स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के गुरु भाई और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश महाराज हैदराबाद से फोन पर स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के निधन का दुखद समाचार दिया। गोरखपुर के गोरक्षनाथ मठ के पीठाधीश्वर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रहे महंत दिग्विजय नाथ की गोद में खेले स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने सन 2012 में इंदौर राष्ट्रीय अधिवेशन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला और दिसंबर 2020 तक उन्होंने हिन्दू महासभा का नेतृत्व और मार्गदर्शन किया।
हिन्दू महासभा ने अपने शोक संदेश में स्वामी त्रिदंडी जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने हमेशा हिन्दू महासभा को गुटबाजी से मुक्त करवाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उन्होंने हिन्दू समाज को जातियों के बंधन से मुक्त करवाने के लिए जाति पाति की करो बिदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई का नारा दिया। स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के दोनो मिशन अधूरे हैं , स्वामी त्रिदंडी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लेगी
2 Comments
This article had me hooked! For further reading, check out: DISCOVER MORE. What are your thoughts?
Your website is a fantastic resource for anyone looking for quality content.