लखनऊ। टेंडर हार्ट्स स्कूल जानकीपुरम एवं महानगर ब्रांच, लखनऊ का भव्य वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को “लाइट, कैमरा, बचपन” थीम पर संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ के भव्य प्रेक्षागृह में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कलात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना रहा। थीम आधारित आकर्षक सजावट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था ने पूरे वातावरण को अत्यंत मनमोहक बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रूपा खन्ना, श्रीमती रश्मिता खन्ना, निदेशक श्री हर्ष खन्ना, श्री ऋषि खन्ना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया नंदा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और उत्साह में विशेष वृद्धि हुई।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों और फिल्मी दृश्यावलियों के माध्यम से बचपन की मासूमियत, रंगीन सपनों और उमंग को मंच पर जीवंत कर दिया। “लाइट, कैमरा, बचपन” पर आधारित विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों को अपने-अपने बचपन की मीठी यादों से जोड़ दिया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यह स्पष्ट किया कि टेंडर हार्ट्स स्कूल न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का आत्मविश्वास, मंच संचालन और कलात्मक कौशल देखकर अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न नजर आए।
समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया गया। संगीत नाटक अकादमी में आयोजित यह वार्षिकोत्सव 2025 विद्यालय के इतिहास में एक यादगार एवं प्रेरणादायी आयोजन के रूप में दर्ज हो गया।
रिपोर्ट – डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़

