📍 भोपाल, मध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम श्री अंकुर मेश्राम ने की।
एडीएम मेश्राम ने खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए जाएं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के बड़ी संख्या में प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित हैं, जिन्हें समयबद्ध निराकरण करना आवश्यक है।
राजस्व विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए एडीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रकरणों का समाधान समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो, जिससे भोपाल की रैंकिंग में सुधार किया जा सके। साथ ही, ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने के निर्देश भी दिए।
कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट से जुड़े मामलों पर चर्चा के दौरान श्री मेश्राम ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करते, जिसके कारण कलेक्टर को स्वयं हाईकोर्ट में उपस्थित होना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में उत्तर प्रस्तुत करें।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे ABP न्यूज़ / इंडिया टीवी स्टाइल की न्यूज़ एंकर स्क्रिप्ट में भी बदल दूँ, ताकि इसे ऑडियो या वीडियो रिपोर्टिंग में सीधे इस्तेमाल किया जा सके?