रुड़की। हरिद्वार पीएम श्री विद्यालयों की जनपद स्तर की प्रतियोगिता पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुड़की के प्रांगण में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता, मुख्य माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी के संरक्षण में संपन्न हुईसंपन्न हुई।
प्रतियोगिता में वाद विवाद, पेंटिंग, रंगोली, खेलकूद बालक तथा बालिका वर्ग, डिस्कवर एंड लर्न सोशल साइट, क्ले वर्क विद्या सम्मिलित रही। प्रतियोगिता में वाद विवाद मे विद्या वैभव ताबिश चंद ने प्रथम स्थान, इकराली द्वितीय स्थान तथा तीसरा स्थान उपासना ने प्राप्त किया, क्विज प्रतियोगिता में चांदनी ने प्रथम खुशी ने द्वितीय, तीसरा स्थान रिया ने प्राप्त किया,
पेंटिंग ड्राइंग प्रतियोगिता में दिव्यांश चौधरी ने प्रथम, आयरन ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान दिव्यांग सैनी ने प्राप्त किया, मेहंदी प्रतियोगिता में सभी प्रजापति ने प्रथम दिव्यांश चौधरी ने दूसरा स्थान तथा हिमानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,
बैडमिंटन में तेजस ने प्रथम, हंसराज ने दूसरा स्थान तथा मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, म्यूजिकल चेयर रेस में अंशु ने प्रथम स्थान खुशी ने दूसरा स्थान तथा दीपिका सक्सेना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, डिस्कवर एंड लर्न सोशल साइट माही ने प्रथम स्थान, अनुराग उपाध्याय ने दूसरा स्थान तथा टेनिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, क्ले वर्क में कृष्ण प्रजापति ने प्रथम स्थान, शगुन ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान जीना ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने सरस्वती दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित करके किया इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप गौड़ जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, कमलेश पवार, रविंद्र ममगाई, दुर्गेश नंदिनी आदि ने मंच पर उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाई।मंच का संचालन सुरेश चंद्र ने किया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक की भूमिका में रविंद्र ममगाई, रविंदर सिंह चौहान, गीता,प्रदीप कुकरेती, पंकज बिजवान,शिवांगी चौहान, जॉन गॉडविन, समीर शर्मा, रविंद्र बिजवान, देवेंद्र पाल, भारती गुप्ता, कुंवर सिंह बिष्ट, आलोक द्विवेदी, सूरजभान, एसपी यादव ने निर्णायक तथा व्यवस्थापक के रूप में अपना सहयोग दिया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वता की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने प्रतियोगिता को सुचार रूप से संपन्न करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
1 Comment
Şirinevler su kaçak tespiti Hizmet kalitesi çok yüksekti, herkese öneririm. https://app.theremoteinternship.com/ustaelektrikci