लखनऊ, उत्तर प्रदेश। विजय मित्र एकादश और जम्मनलाल शर्मा एकादश ने प्रथम विजय मित्र द्विवेदी सब जूनियर बालक हॉकी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। नेशनल कॉलेज के चंद्रभान गुप्ता मैदान पर खेले जा रहे मैच मेंविजय मित्र द्विवेदी एकादश ने रविंद्र पाल एकादश को एक तरफा मुकाबले में 4 के मुकाबले 0 से हराकर और जम्मनलाल शर्मा एकादश ने केडी सिंह बाबू एकादश को संघर्षपूर्ण 3 के मुकाबले2 गोल से हराकर जीत दर्ज की। पहले मैच में विजय मित्र एकादश की ओर से श्रेय दूसरे मिनट में,अकमल ने 11 मिनट में, 25 में मिनट में विनायक ने तथा अकमल ने 49 मिनट में गोल करके रविंद्र पाल एकादश को हराया।
वहीं दूसरे मैच में जमनलाल शर्मा एकादश की ओर से कप्तान मोहम्मद शाहिद ने मैदानी गोल कर एक गोल से बढ़त दिलाई परंतु केडी सिंह एकादश कप्तान शिवांशु ने 21 मिनट में गल करके प्रतियोगिता में बराबरी की इसी क्रम में जम्मनलाल शर्मा की ओर से अभिजीत ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके अपनी टीम को 2 के मुकाबले1 गोल से बढ़त दिलाई। 42 मिनट में केडी सिंह बाबू एकादश की ओर से तरुण ने नेगोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया परंतु अंतिम क्षण में जम्मनलाल शर्मा एकादश की ओर से वैशाली प्रिया ने गोल कर जमनलाल शर्मा एकादशी को 3के मुकाबले2 गोल से जीत दिलाई।