राया (मथुरा)।
थाना राया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा संख्या 15/2026 में वांछित अभियुक्त निखिल पुत्र गिरीश कुमार, निवासी कोयल, थाना राया, जनपद मथुरा को राया बस स्टैंड के पास से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 196(बी), 298, 299, 324(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना राया लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वांछित एवं अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
चैनल हेड: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

