एनवीएस राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जयपुर और लखनऊ संभाग का दबदबा
एनवीएस राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प रायपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 11/09/2023 को रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी के कर कमलों से शुभारंभ किया गया। सांसद महोदय ने खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए जीवन में खेल के महत्व को बताया एवं केंद्र सरकार के खेल को बढ़ावा देने की कई नीतियों के बारे में चर्चा किया,
खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की खिलाड़ियो में हार कर भी उठ खड़ा होने का जज्बा होता है। अन्य वक्ताओं ने भी खेलों का जीवन में महत्व के बारे में बताया। एनवीएस राष्ट्रीय खेल में विभिन्न 8 संभागो ने प्रतिभाग किया जिनमे जयपुर, पटना, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, पुणे, शिलांग एवं लखनऊ शामिल रहें। 3 दिवसीय राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जयपुर व लखनऊ सम्भाग का प्रदर्शन उतकृष्ट रहा। जिनमे लखनऊ सम्भाग बालक वर्ग अंडर-14 में विजेता, अंडर-17 में उपविजेता एवं बालिका वर्ग में अंडर-14 में उपविजेता रहकर शानदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ सम्भाग के टीम मैनेजर श्री एस के पांडेय, प्राचार्य जनवि कन्नौज ने टीम के सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत और एनआइएस टेबल टेनिस कोच सुश्री अंकिता श्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार, शारीरिक शिक्षक और श्री अभिषेक सिंह, शारीरिक शिक्षक को दिया।
प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विशिष्ट अतिथियों गेस्ट ऑफ़ ऑनर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डुमरे और चीफ़ गेस्ट श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, उपायुक्त एनवीएस भोपाल सम्भाग के द्वारा विजयी सम्भागों के खिलोड़ियो को पुरस्कृत करते हुए किया गया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियो के जीवन में आने वाली कठिनाइयों से सामना करने के मूल मंत्र दिये और छत्तीसगढ के खेल विकास में बढ़ते कदमों के लिये शुभकामनाएँ दी।
1 Comment
Very engaging and funny! For more information, click here: LEARN MORE. Let’s chat!