झबरेड़ा। हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हून के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बैनर तले उत्तराखंड का 23 व स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली तथानिबंध प्रतियोगिता काआयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने उत जानकारी दी।वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा मैं अपने उद्बोधन में उत्तराखंड के संघर्षों का जिक्र किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी के संरक्षण में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन निबंध तथा कला प्रतियोगिता संपन्न हुईइस अवसर पर रविंद्र पाल सिंह, दिनेश सिंह, सूरजभान अंकित रोहन समेत छात्र-छात्राओं ने सहयोग देकर आयोजन को संपन्न किया।अंत में प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर बधाई दी।
1 Comment
Great read! Your breakdown of the topic is commendable. For further reading, here’s a useful resource: READ MORE. Let’s discuss!