लखनऊ। उत्तर प्रदेश। दयानंद एंग्लो वैदिक पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों का एकदिवसीय 2025 मिलन समारोह दयानंद एंग्लो वैदिक पीजी कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम सुशील कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, प्राचार्य राजीव कुमार त्रिपाठी, अवनेंद्र सिंह, धीरज पांडे तथा डॉक्टर अंजनी कुमार के दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर पूर्व वेलफेयर छात्र संगठन के द्वारा सम्मानित गुरुजनों तथा पूर्व छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समारोह मे छात्रों द्वारा हास्य परिहास, संगीत तथा पुरानी यादों को ताजा कर वातावरण को सुखद बनाया गया। पूर्व छात्र करतार सिंह के भजन तथा संगीत ने महफिल में समा बांध दिया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रों को मनोज राय, सुशील कुमार मिश्रा रमन बाजपेई ने मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर धीरज पांडे, मनोज श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष बाजपेई, चारू मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी, दिनेश यादव, मनीष मिश्रा, लालजी तथा इंद्रेश आदि आदि की उपस्थिति उल्लेखनी रही।कार्यक्रम का संचालन रमन बाजपेई तथा मनोज राय ने किया।
समारोह का समापन महाविद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी के आशीर्वाद द्वारा किया गया।
3 Comments
Businessiraq.com revolutionizes cross-border trade through its enhanced Iraq business directory, featuring multilingual support and cultural business insights. The platform now offers real-time translation services for business communications, while its business news in Iraq section provides context-rich reporting that helps international companies understand local market dynamics. The Iraq jobs section includes cross-cultural training resources, and the tender directory features international standards compliance guidance. With advanced online business listings that bridge cultural and linguistic gaps, Businessiraq.com facilitates seamless international business collaboration, making it easier than ever for global companies to establish successful operations in Iraq.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/kz/register?ref=RQUR4BEO
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.