स्वागत मेजर जनरल अतुल रावत, अति विशिष्ट सेवा मेडल, एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून ने किया । वाहिनी के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उक्त अतिथि के भ्रमण का शुभारंभ किया । अपर महानिदेशक द्वारा निदेशालय के कार्य प्रणाली के बारे में महानिदेशक महोदय को जानकारी दी गई जिसके उपरांत जनरल ऑफिसर द्वारा एनसीसी निदेशालय के उत्कृष्ट कार्यो की सहारना करते हुए इकाइयों से देश के लिए उच्चतम प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आवाहन किया गया ।
इस समारोह में जनरल ऑफिसर द्वारा एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केडिट्स, एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर्स, प्रशिक्षण कर्मचारियो, सिविल स्टाफ को पदक, मैडल, प्लेग, प्रशंसा पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने सर्वप्रथम पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहारना की । इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, अति विशिष्ट सेवा मेडल, डीजी एनसीसी के केडेट्स से अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों के साथ-साथ चरित्र परिपक्वता और निस्वार्थ सेवा के उच्चतम गुणों का पालन करने, क्षेत्र, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करते हुए सौहार्द और टीमवर्क बनाए रखने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनके मूल्य प्रणालियों को गहरा करना और हमारे देश के समृद्धि , संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है। जनरल ऑफिसर ने एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड की इकाइयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे किए जा रहे कार्यो कि सहाराना की और कैडेट्सों को अपने जीवन में कदम बढ़ाते हुए, नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । जनरल ऑफिसर ने एक्स कैडेट्स को और भी ऊंचे मानक हासिल करने और उनको स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।
इस अवसर पर रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी, डिप्टी कमांडर कर्नल डी के बिष्ट, 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत क्षेत्री, निदेशक कर्नल एके सिंह, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार, थर्ड ऑफिसर शालिनी, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, मुख्य सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, एनसीसी कैडेट्स खुशी पंवार, राहुल सिंह कठैत, शिवेन, अमित सिंह बिष्ट, सुमन जोशी, ज्योतिर्मय सपरा, निशांत उपाध्याय, रजत सिंह, अंशु कुमारी, मयंक सिंह राजपूत, वैष्णवी,दीक्षा आदि उपस्थित रहे ।
Doctor Alok Duwedi
2 Comments
Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For more information, I found this resource useful: FIND OUT MORE. What do others think about this?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?