आज दिनाँक 24.11.2023 को जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के चतुर्थ दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है। अण्डर 14 से 17 बालक/बालिका वर्ग में फुटबाल एवं बैडमिंटन विधाओं में पूर्व दिवस के अवशेष मैच सम्पादित किये गये।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका एकल वर्ग में अंजली प्रथम, दिव्या द्वितीय एवं ईफा हयात तृतीय स्थान पर रहीं। वही युगल वर्ग में प्रियांशी भट्ट एवं अंशिका प्रथम तथा मरियम एवं सलोनी द्वितीय स्थान पर रही। दूसरी ओर बालक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में अराध्य सिंह प्रथम, श्रेष्ठ बौराई द्वितीय स्थान पर रहे। युगल वर्ग में अभिनव यादव एवं शोभित मिश्रा प्रथम तथा सहज सिंह एवं अन्नत वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाईनल, वेजिटेरियन एवं रोशनाबाद एफ0सी0 के मध्यम हुआ जिसमे वेजिटेरियन 1-0 से विजित रही। द्वितीय सेमीफाईनल बी0एफ0सी0सी0 एवं आॅल स्टार टीम के मध्य हुआ जिसमे बी0एफ0सी0सी0 ने 1-0 से मैच अपने नाम किया। तृतीय स्थान हेतु हार्ड लाईन का मैच रोशनाबाद एफ0सी0 एवं आॅल स्टार के मध्य हुआ जिसमे रोशनाबाद एफ0सी0 ने 4-3 से जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फाईनल मैच वेजिटेरियन एवं बी0एफ0सी0सी0 के मध्य हुआ रौमांचक मुकाबले में अन्ततः 4-1 से वेजिटेरियन ने जीत दर्ज करते हुए। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी0एफ0सी0सी0 ने द्वितीय पायदान पर प्रतियोगिता समाप्त की।आज सम्पादित कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्रीमती शबाली गुरंग, जिला क्रीडाधिकारी, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण, खेल प्रशिक्षक समीर, मुदस्सिर अली श्री सुमित, श्री दिलीप दास, श्री सत्यम, श्री तरूण, श्री कौशल दास, श्री मुकेश एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Doctor Alok Duwedi
1 Comment
Very well written! The points discussed are highly relevant. For further exploration, I recommend visiting: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s opinions!