17 आयु वर्ग में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड लक्सर की टीम प्रथम, विकासखण्ड नारसन द्वितीय एवं विकासखण्ड बहादराबाद की टीम ने जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड नारसन की टीम ने प्रथम, लक्सर द्वितीय एवं बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-14 आयु वर्ग में आयोजित वाॅलीबाॅल की प्रतियोगिता में विकासखण्ड भगवानपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, खानपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अण्डर-19 वर्ग में बहादराबाद की टीम ने जनपद पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रूड़की द्वितीय एवं नारसन की टीम तृतीय स्थान पर रही।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आसन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत् जागो मतदाता जागो आदि की उद्घोषणा करते हुए मतदान अति आवश्यक विषयक सम्बोधन किया गया।कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री ऋषिपाल पूर्व कबड्डी कोच पुलिस विभाग, श्री प्रवीण कुमार, अध्यक्ष यु0मं0दल, डाडाजलालपुर, श्री कर्णपाल, श्री हेमन्त, श्री मुकेश, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग के अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक, ब्लाॅक कमाण्डर, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।
1 Comment
I loved the wit in this piece! For additional info, click here: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!