राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा गु्रप-03 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बाॅक्ंिसग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमे श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक, 26-बी0एच0ई0एल0 रानीपुर मुख्य अतिथि रहे, आज आयोजित विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के मध्य रोमांचक भिड़ंत बनी रही, जिसके परिणाम कल सम्भावित है।
कार्यक्रम में श्री गोपाल सिंह धूलिया, महासचिव, बाॅक्सिंग ऐसोशिएशन टेक्निकल कमिटी, श्री महेश जोशी, अध्यक्ष कबड्डी ऐसोशिएशन, उत्तराखण्ड, श्री प्रशांत तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, डाॅ0 विशाल गर्ग, अध्यक्ष जिला बाॅक्सिंग संघ, स्क्वेश एवं बाॅस्केटबाॅल ऐसोशिएशन के पदाधिकारीगण, श्री डी0सी0 भट्ट, श्री बी0एस0रावत अन्य आफिशल्स एवं पदाधिकारीगण तथा खेल शिक्षक समीर एवं मुदस्सिर अली एवं युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।
1 Comment
Very engaging and funny! For more information, visit: EXPLORE FURTHER. Let’s chat!