रजनीश पाण्डेय
आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जब ये कहा कि केन्द्र सरकार को पांच सौ रुपये के नोट को बंद कर देना चाहिए, उसके बाद ये और मीडिया की सुर्खियों में और पूरी तरह से तूल पकड़ लिया था.पांच सौ रुपये के नोट बंद होने की ख़बर पिछले एक हफ्ते से मीडिया के गलियारे में लगातार घूम रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि इसे सरकार आने वाले दिनों में बंद कर सकती है. इसके पीछे आरबीआई की उस गाइडलाइंस का हवाला दिया जा रहा था, जिसमें सभी बैकों को कहा गया है कि वे एटीएम में पर्याप्त संख्या में 200 रुपये और 100 रुपये के नोटों को बढ़ाएं. इस वजह से 500 रुपये के नोट को लेकर सभी का ध्यान अचानक इस पर आ गया.
पांच सौ रुपये के नोट बंद होने की ख़बर पिछले एक हफ्ते से मीडिया के गलियारे में लगातार घूम रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि इसे सरकार आने वाले दिनों में बंद कर सकती है. इसके पीछे आरबीआई की उस गाइडलाइंस का हवाला दिया जा रहा था, जिसमें सभी बैकों को कहा गया है कि वे एटीएम में पर्याप्त संख्या में 200 रुपये और 100 रुपये के नोटों को बढ़ाएं. इस वजह से 500 रुपये के नोट को लेकर सभी का ध्यान अचानक इस पर आ गया.अब खुद पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने इस बारे में खुद सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि एक यूट्यूब चैनल, जिसका नाम कैपिटल टीवी है, उसने 500 रुपये को नोट के बंद होने की खबर दिखाई है. 500 रुपये के नोट पर पीआईबी का बड़ा बयान
पीआईबी ने आगे कहा क इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और ये पूरी तरह से फेक है. आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है और आगे आने वाले दिनों में अभी की तरह ही सर्कुलेशन में बना रहेगा.गौरतलब है कि जब से आरबीआई का निर्देश एटीएम में सौ रुपये और दो सौ रुपये के नोटों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिया गया है, उसके बाद से कुछ एक्सपर्ट्स इसे अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि धीरे-धीरे जब पर्याप्त संख्या में इन नोटों का सर्कुलेशन बाजार में आ जाएगा, उसके बाद पांच सौ रुपये के नोटों को निकाला जा सकता है.इसके अलावा, आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जब ये कहा कि केन्द्र सरकार को पांच सौ रुपये के नोट को बंद कर देना चाहिए, उसके बाद ये और मीडिया की सुर्खियों में और पूरी तरह से तूल पकड़ लिया था. हालांकि, अब जबकि पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने साफ कर दिया है, उसके बाद अब किसी को किसी तरह का कोई शक नहीं रह जाएगा.
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद