।। खेल के द्वारा समाज को सही दिशा दी जा सकती है।।
मंगलौर। हरिद्वार। राजकीय हाई स्कूल लेबर हरी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन बेसिक शिक्षा निदेशक तथा ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला जी के द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा निदेशक ने अपने संदेश में कहां खेलों के द्वारा हम समाज को सही दिशा दे सकते हैं और खेल से ही हम सही नेतृत्व भी कर सकते हैं।
ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला जी ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सदैव संघर्ष के लिए प्रेरित किया प्रधानाचार्य प्रमोद जी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।
इस आयोजन में नेहरू इंटर कॉलेज मंगलौर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर, निर्मला देवी इंटर कॉलेज, विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज नारसन, राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज गुरुकुल के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ब्लॉक खेल समन्वयक पवन सिंह राणा जी ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित छात्र जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में संजीव राणा, प्रीति सैनी, सौरभ कुमार, सुषमा पांडे, अरविंद चौधरी तथा मनीष कुमार योगदान दिया।
1 Comment
Fantastic article! Your perspective on this topic is truly insightful. For those looking to explore this further, I found an excellent resource that complements your points: READ MORE. I’m eager to hear what others think about this!