अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग। माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में हरिद्वार में फाइनल में पौड़ी कोहराकर विजेता बना। प्रतियोगिता के प्रारंभ में ही हरिद्वार की प्रतिभावान खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया इसके पूर्व में उन्होंने नैनीताल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में देहरादून को 36 के मुकाबले 14 अंक से हराया।इस प्रतियोगिता में विजेता बनने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता तथा माध्यमिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह, टीम कोर्स तथा मैनेजर सुबोध नेन, मनजीत राणा, पवन राना, शालू तोमर, सुनीता देवी देवी, उर्मिला समेत विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Doctor Alok Duwedi
1 Comment
What a fantastic read! The humor made it even better. For further details, check out: READ MORE. Any thoughts?