प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान थे जिन्होंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता प्रारंभ की इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी।
मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण तथा खेल बैच अलंकरण करते हुए किया गया।इसके इसके उपरांत जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडे द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया तथा उन्होंने हरिद्वार द्वारा खेल महाकुंभ कार्यक्रम के दीर्घकालिक लक्ष्य की ओर प्रकाश डाला एवं खेल महाकुंभ मसाल प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि को सौंप गई।
कार्यक्रम में मलखंब का उत्कृष्ट प्रदर्शन मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया गया।प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका आयु वर्ग में अंतिमां ने प्रथम स्थान काजल सैनी ने द्वितीय स्थान तथा कोमल तृतीय स्थान में रही अंडर-19 बालिका वर्ग में 800 मीटर में निकिता ने प्रथम अंजलि नौटियाल द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर अंजलि रही।अंडर 17 बालिका वर्ग में 100 मी फरता रेस में हिमानी ने प्रथम स्थान खुशी ने द्वितीय स्थान एवं पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग में आयोजित अंडर 14 खो-खो प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल बहादराबाद एवं रुड़की के बीच रहा जिसमें रुड़की की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई दूसरा सेमीफाइनल विकासखंड खानपुर एवं लक्सर के बीच हुआ जिसमें विकासखंड लक्सर लक्सर ने जीत हासिल की फाइनल मैच कल खेला जाएगा।
कार्यक्रम में योगेश चौहान प्रमोद पाल उप प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक श्री जितेंद्र कुमार प्रशासनिक अधिकारी पूनम मिश्रा संजय अरोड़ा समीर हेमंत कुमार अन्य खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा द्वारा किया गया।
2 Comments
This was both amusing and educational! For those interested, visit: EXPLORE NOW. Looking forward to the discussion!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.