परिणाम निम्नवत् रहे:-
अण्डर-17 (1500 मी0) दौड़ में निकिता कनवाल जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, तनुजा दानू जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं सुहानी कश्यप जनपद-ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहीं।अण्डर-17 (3000 मी0) दौड़ में सुहानी कश्यप जनपद-ऊधमसिंह नगर प्रथम, मेघा गोस्वामी जनपद-नैनीताल द्वितीय एवं दीप शिखा जनपद-टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 (चक्का फेंक) प्रतियोगिता में दीपा नेगी जनपद-अल्मोड़ा प्रथम, माही बोहरा जनपद-चम्पावत द्वितीय, कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-17 (भाला फेंक) प्रतियोगिता में किरण जनपद-पौड़ी प्रथम, ईशा जनपद-देहरादून द्वितीय, दिव्या जनपद-चमोली तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 (रिले 4ग्100द्ध में ऊधमसिंह नगर प्रथम, रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहा।
अण्डर-19 (1500 मी0) दौड़ में मोनिका जनपद-ऊधम सिंह नगर प्रथम, मोनिका जोशी जनपद-पिथौरागढ़ द्वितीय एवं रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रहीं।अण्डर-19 (3000 मी0) दौड़ में मोनिका जनपद-ऊधमसिंह नगर प्रथम, मोनिका जोशी जनपद-पिथौरागढ़ द्वितीय एवं कामिनी जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-19 (रिले 4ग्100द्ध में ऊधमसिंह नगर प्रथम, रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं देहरादून तृतीय स्थान पर रहा।अण्डर-14 टेबिल-टेनिस एकल वर्ग प्रतियोगिता में भूमिका जनपद-नैनीताल प्रथम, कु0 अंशिका जनपद-चमोली द्वितीय एवं शनाया सचदेवा जनपद-देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अण्डर‘-14 टेबिल-टेनिस युगल वर्ग की प्रतियोगिता में ऐरिन राणा एवं केशिका चमोली जनपद-टिहरी गढ़वाल प्रथम, खुशी नेगी एवं रीमा सैनी जनपद-चमोली द्वितीय एवं योगिता कुंवर तथा हर्षिता सम्मल जनपद-नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अवशेष प्रतियोगितायें गतिमान रहीं।विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभायिगों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु प्रतिभागिता प्रमाण पत्र निर्गत् किये गये। ओलम्पियन इन्सपेक्टर श्री मनीष रावत एवं श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, अन्य आफिशल्स, अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक, पी0आर0डी0 ब्लाॅक कमाण्डर्स, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित….
3 Comments
Excellent content! The way you explained the topic is impressive. For a deeper dive, check out this resource: EXPLORE FURTHER. What do you all think?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?