आगामी 8 और 9 जून 2024 को क्षत्रिय करणी सेना का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन देव भूमि उत्तराखण्ड के हरिद्वार मे आयोजित होने जा रहा है जिसमे क्षत्रिय करणी सेना परिवार के पदाधिकारी और सदस्य गण भारी संख्या में भाग लेकर अपने विचार रखेंगे | इस अधिवेशन मे सभी क्षत्रियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए और अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा | डॉ. एम बी सिंह (राष्ट्रीय महामंत्री ) ने अधिवेशन के बारे मे बिस्तार से बताते हुए ये भी अवगत कराया कि देश भर मे क्षत्रियों के हितों की जो अनदेखी हो रही है उससे क्षत्रिय समाज में सरकार के प्रति नाराजगी उभर रही है | अधिवेशन का उदेश्य उन पहुलुओं पर भी चर्चा करना होगा जिसमे आये दिन कुछ राजनैतिक लोग महज वोट के खातिर महापुर्षों का अपमान करते हैं और प्रशासन उनको कड़ी सजा नहीं देता है | ठीक उसके बिपरीत किसी खास वर्ग के प्रति छोटी छोटी टिप्पड़ियों पर ही सोता हुआ प्रशासन जाग जाता है| महाराणा प्रताप जी की मूर्ति को अपमानित करना, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत के प्रति अहमदाबाद मे हुए अपमान जनक घटना और गोगा मेडी जी की हत्त्या पर प्रशासन अभी तक सोया हुआ प्रतीत हो रहा है
1 Comment
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?