पंकज कुमार गुप्ता
कानपुर। दिनांक 04 जून 2025 को माननीय महापौर, कानपुर नगर, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में गंगा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गंगा नदी की स्वच्छता, संरक्षण एवं जनजागरूकता हेतु आयोजित किया गया, जिसमें नगरवासियों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, श्री आशुतोष कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, श्री श्रवण कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, श्री कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, श्री सत्यजीत गुप्ता तथा सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन), श्री सुमित सुधाकर रामटेके सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद


1 Comment
Whats good, folks? Been messing around with mwingame and its not half bad. Gives you a few good hours of entertainment. Get it here: mwingame