भगवानपुर। हरिद्वार। अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी के मैदान पर भगवानपुर ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हुआइस प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग के प्रतिभावान छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता मेंमुख्य अतिथि क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट तथा अचीवर्स स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर राजकुमार सिद्धू ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र बताकर उनका उत्साह वर्धन किया।
अंडर 14 बालक वर्ग में ऊंची कूद में देवांश ने प्रथम स्थान तथा अंशुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गोला फेक में निशांत राना ने प्रथम स्थान तथा विशेष चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कबड्डी में बालक वर्ग भलस्वा राज की टीम में प्रथम तथा भगवानपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।600 मी बालक वर्ग अंडर 14 में रितिक कुमार ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान हर्फ नौटियाल ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में समीर, सुमित कुमार महिपाल प्राची तनवीर विक्रम शर्मा सीमांत तिवारी विनोद रावत पीआरडी जवान सीमांत तिवारी सतपाल समेत उपस्थित खेल प्रेमियों ने सहयोग दिया।अंत में अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी के निदेशक राजकुमार सिद्धू ने सभी खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।
1 Comment
I appreciate the humor in your analysis! For those interested, here’s more: FIND OUT MORE. What do you think?