बाह. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोग अपने घरों की छत पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाकर बिजली बिल से राहत पाना चाहते हैं साथ ही अपने घर के यूज से बची बिजली को बिजली बिभाग को बेच कर मुनाफा भी कमा सकते हैं परन्तु बिभाग की लापरवाही कहे या फिर रिश्वत खोरी के चलते प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को फलीभूत होने में अडचले आरही हैविधानसभा बाह मे बिधुत बितरण खंड बाह की सुस्त कार्यवाही के चलते तंग उपभोक्ता कस्बा बाह मे मन्जू दीक्षित ने 4 किलोवाट और राजबीर सिंह व सर्बेश देवी ने 3 किलो वाट तथा मुन्नी देवी ने 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम बैक द्वारा लोन लेकर लगवाये है परन्तु दो माह होने जा रहे हैं बैक की किस्तों का भी भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा किया जाने लगा है परन्तु सोलर सिस्टम भी तक चालू नही किये हैसाथ ही यूपीनेडा द्वारा लाइसेंस प्राप्त बेनडर द्वारा सभी प्रक्रिया जैसे सरकारी मानक के अनुसार सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने व फाईल को स्टाम्प डियूटी तथा बिधुत बितरण खंड बाह के मानक नुसार सरकारी खजाने मे पैसा जमा कराने और उप खंड अधिकारी का मुआयना भी किया जा चुका है फिर भी दो माह से बिधुत बितरण खंड बाह नेट मीटर नहीं लगा पाया है रोजाना बिधुत बिभाग कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर तंग आकर उपभोक्ताओं ने उप जिला अधिकारी बाह से मदद की गुहार लगाई है साथ ही उप जिला अधिकारी बाह द्वारा जिला अधिकारी आगरा को प्रार्थना पत्र दे चुके है साथ ही प्रवंध निदेशक बिधुत बिभाग दक्षिणान्चल आगरा व मुख्य अभियन्ता आगरा तथा मुख्य बिकास अधिकारी आगरा को स्पीड पोस्ट कर प्रार्थना पत्र भिजवाया है तथाअधिशासी अभियन्ता बाह के कार्यालय में भी प्रस्तुत किया गया है परन्तु भी तक कोई कार्यबाही नहीं हुई हैउपभोक्ताओं का कहना है कि अगर दो दिन मे हमारे सोलर सिस्टम चालू नही हुऐ तो हम ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेजकर अबगत करायेगे।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ राजेश सिंह परिहार सह संपादक
आगरा उत्तर प्रदेश
1 Comment
7054446665 contact me