नारसन। हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के प्रांगण में तीन दिवसीय 21, 22, तथा23 अगस्त 2024 को अंडर 17, 19 तथा 21 बालक तथा बालिका वर्ग की ब्लॉक स्तरीय तथा नगर निगम की मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।
यह प्रतियोगिता जिला खेल विभाग हरिद्वार के संरक्षण में जिला अधिकारी हरिद्वार, धीरज सिंह गबरायाल ,मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार साबली गुरुंग के निर्देशन में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मिराज अहमद मेराज अहमद तथा
विद्यालय के प्रधानाचार्य आर्यावर्त व्रत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप मेंप्रतिभागी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी।इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 800 मी, वर्टिकल जंप , मेडिसिन बॉल, 30 मी फ्लाइंग रन तथा 6 *100 मी शटल रन परीक्षण शारीरिक चयन में भाग लिया।
ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस अवसर पर इस अवसर पर संजीव राणा, राजीव बालियान, राजकुमार, प्रशांत राठी सौरभ कुमार, सुषमा पांडे, ज्ञानेश्वर, केशव प्रसाद केशव प्रसाद, संजीव कुमार संजीव कुमार, वाजिद अली, कुशलजीत ,विवेक राठी , प्रीति सैनी, दिनेश भल्ला, सौरभ पवार, मनीष काकरान तथा आलोक द्विवेदी आदिने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ रुड़की हरिद्वार
2 Comments
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?