बुंदेलखंड में जांबाज पुलिस ऑफिसर व सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से आगाज कराके सुरक्षा में तत्पर होकर कार्य कर रहे है l टीकमगढ़ जिले में थाना बम्होरी कला की थाना प्रभारी रश्मि जैन का अपराधियों पर अंकुश लगता जा रहा है, क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है, इतना ही नहीं थाने की पुलिस जुआ व अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रही है l पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा है l अपनी दबंग और निष्पक्ष छवि के लिए रश्मि जैन ने जब से बम्होरी कला थाने की कमान संभाली है, तब से क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का एक अलग ही डर व्याप्त है, अब अपराधियों एवं रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है l थाना प्रभारी रश्मि जैन द्वारा दिन रात क्षेत्र में पहुंचने से जनता में सुख शांति का माहौल बन गया है। बम्होरी कला थाना क्षेत्र की जनता को थाना प्रभारी रश्मि जैन और यहां अधीनस्थ स्टाफ से तालमेल बनाकर जनता की सुरक्षा कर रही हैं l अपराधी व रेत माफिया भी चिंतित और सदमे में है, क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का माहौल है। जिससे पुलिस पर जनता का भरोसा ओर बढ़ता हुआ देखने को भी मिल रहा है। जांबाज ऑफिसर थाना प्रभारी रश्मि जैन की कार्यशैली से क्षेत्र में सुख और शांति है l थाना बम्होरी कला को आदर्श थाना बनाने के प्रयास बड़ी तेजी से किए जा रहे है, क्षेत्र में पूरी तरह से अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है तो वही चिन्हित अपराधों का शिकंजा कसा जा रहा है l हाल ही के दिनों में अनायास घटी घटनाओं के आरोपियों को पकड़लिया गया है एवं अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास भी तेजी से किया जा रहे है, जल्द ही अन्य घटना के मुख आरोपी को पकड़ कर सलाखों के बीच डाल दिया जाएगा तो वहीं आगे कोई भी इस तरह की घटना ना घटे उसके लिए बंदोबस्त किया जा चुका है l वह अपराधों पर लगाम कसे हुए है, आगे भी उनके द्वारा ऐसे ही प्रयास किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके उनका संकल्प है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से थाने को आदर्श थाना के रूप में परिवर्तित करने के भरपूर सार्थक प्रयास किए जाएंगे l बम्होरी कला थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था में मुस्तैदी से पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाई गई है l गांव में जन चौपाल लगाकर नशा मुक्ति और स्वच्छता का संदेश दे रही हैं। इतना ही नहीं थाना प्रभारी रश्मि जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर उनके द्वारा शिक्षा के लिए गरीबों को जागृत किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
देश भक्ति व जन सुरक्षा जांबाज पुलिस ऑफिसर थाना बम्होरी कला की थाना प्रभारी रश्मि जैन की दबंग कार्य शैली से रेत माफियाओं में दहशत और अपराधियों पर अंकुश बारदातो पर लगा विराम.!! बुंदेलखंड में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का दिया संदेश, थाना बम्होरी कला की थाना प्रभारी रश्मि जैन द्वारा जनता व पुलिस के बीच हो रहा सीधा संवाद पंकज पाराशर छतरपुर
पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा है l अपनी दबंग और निष्पक्ष छवि के लिए रश्मि जैन ने जब से बम्होरी कला थाने की कमान संभाली है,
Add A Comment