गुजरात प्रवासी न्यूज – अहमदाबाद
📍 झबरेड़ा, हरिद्वार (उत्तराखंड)
“स्वस्थ बेटी, सुरक्षित भविष्य” स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल आयोजन पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मेगा सिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया।
इस अवसर पर डॉ. आंचल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने छात्राओं को बचपन से किशोरावस्था तक स्वास्थ्य देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। छात्राओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर भी डॉक्टर आंचल से चर्चा की।
इसके अतिरिक्त सिटी हॉस्पिटल टीम – मैनेजर जानवी, शिव चौधरी, अभिषेक सिंह एवं सौरभ – ने मंच पर आकर छात्राओं को किशोरियों के स्वास्थ्य और जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की।
एनसीसी कैप्टन सुशील कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान सुरेश प्रसाद, संदीप वर्मा, विपुल सालार, जितेंद्र पवार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी, बीना देवी, प्रताप नारायण, आदित्य पवार, सूरजभान, आलोक द्विवेदी, मुकेश बगवाड़ी, पंचराम चमोली एवं राकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
✍️ संवाददाता – डॉ. आलोक कुमार दुबेदी
📍 गुजरात प्रवासी न्यूज, हरिद्वार – अहमदाबाद
www.gujaratpravasi.com