(आलोक कुमार द्विवेदी)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश। लखनऊ के चौक स्टेडियम लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में आयोजित उत्तर प्रदेश क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं ने विभिन्न आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 63 अंक के साथ महिला टीम चैंपियनशिप जीती। वहीं पुरुषों में मेरठ ने 60 अंक के साथ टीम चैंपियनशिप जीती । इस प्रतियोगिता में राघव प्ले वर्ल्ड स्कूल की श्वेता, अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर जीएस तिवारी उर्फ़ गुरुजी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पवन गोसाई, भाजपा नेता देवेश के साथ उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव अनुज कुमार तिवारी एवं उपाध्यक्ष चंद्रपाल ने पुरस्कार वितरण कर पदक विजेताओं का उत्साह वर्धन किया। चैंपियनशिप में लखनऊ की साधना मिश्रा ने सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन की ट्रॉफी अपने नाम की। वही लखनऊ की रोमासिंह को जूनियर वर्ग में और लखनऊ की ही शिखा सिंह को मास्टर श्रेणी में स्ट्रांग मैन के किताब से नवाजा गया।
मेरठ की प्रत्यूष को जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन घोषित किया गया। पुरुष वर्ग में गौतम बुद्ध नगर के हिमांशु यादव ने सब जूनियर और हापुड़ के संदीप बंसल ने जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन की ट्रॉफी जीती।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी हरिद्वार अहमदाबाद