गुजरात में सूरत के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है। जानकारी के मुताबिक, दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर गुजरात के सूरत से 27 किलोमीटर दूर किम स्टेशन पर पटरी से उतर गई।गुजरात में दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद बहाली का काम जारी है। इंजन के बगल में लगे गैर-यात्री कोच (VPU) के चार पहिए पटरी से उतर गए थे।पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि दोपहर 3.32 बजे इंजन के बगल में गैर-यात्री कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए, जब ट्रेन (संख्या 19015) पोरबंदर जाने के लिए स्टेशन से निकल रही थी।घटना में कोई भी हताहत नहीं- पीआरओ, पश्चिमी रेलवेपश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, इस घटना में किसी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध होने के कारण मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है।वडोदरा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) जीतेंद्र सिंह ने बताया, ‘हमें दोपहर करीब 3.40 बजे सूचना मिली कि इंजन के बगल में पार्सल कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए हैं, टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों तरफ से ट्रेन की आवाजाही शुरू की गई, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और ट्रेन (दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस) भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है’।
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्रवासी न्यूज
3 Comments
escort bayan kuşadası Güvercinada manzarası nefes kesiciydi. https://portalturystykiaktywnej.pl
escort kuşadası ilan Sahil kenarında yürüyüş yaparken yeni insanlarla tanışmayı deneyin. https://sp35lodz.edu.pl/
escort kuşadası Milli Park, hem deniz hem de doğa severler için cennet gibi bir yer. https://portalturystykiaktywnej.pl