झाँसी योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। 2009 कैडर के आईपीएस केशव कुमार चौधरी को झाँसी DIG बनाया गया है। जबकि सरकार के भरोसेमंद झाँसी DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया गया है। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले केशव कुमार चौधरी 43 साल के हैं। अभी तक वे आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे बहराइच में एसएसपी के पद पर तैनात रहे थे। प्रदेश में उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस में होती है। चित्रकूट में तैनाती के दौरान उन्होंने डकैतों का सफाया कर दिया था। अब उनको झाँसी डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
1 Comment
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!