।। खेलों से युवाओं में संघर्ष करने की क्षमता विकसित होती है – कविंद्र चौधरी।।
नारसन। हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 आयु वर्ग बालक बालिकाओं की प्रारंभ हुई।
खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी के द्वारा हुआ इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की खेलों के माध्यम से युवाओं में संघर्ष करने की क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप इंटर के प्रधानाचार्य संजीव राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में 100 मी बालिका वर्ग में समीक्षा
ने प्रथम स्थान तथा आराधना ने किसी स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग में निखिल ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान हर्ष चौधरी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सुमित मुखिया, मुदस्सिन,समीर, नीतू सिंह, गौरव , किरण पाल का आदि का विशेष योगदान रहा यह प्रतियोगिता युवा कल्याण खेलकूद विभाग के बैनर तले आयोजित की जा रही है।
खेलकूद प्रतियोगिता में अलीशा चौधरी, ज्ञानेश्वर प्रसाद, विपुल कुमार, वर्षा कुमारी, केशव कुमार, सिद्धार्थ चौधरी, अनीता सिंह, दिनेश भल्ला, राजकुमार तथा दिनेश राठी की भूमिका सराहनी रही।
1 Comment
Wonderful perspective! The points you made are very enlightening. For further information, visit: DISCOVER MORE. Excited to hear your views!