जवाहर नवोदय विद्यालय पोरबन्दर में दिनाक 2 से 4 सितंबर 2024 में संपन हुई एनवीएस राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग टेबल टेनिस की टीम ने अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता,अंडर 14 बालक वर्ग में उपविजेता ओर अंडर 19 बालिका वर्ग में उपविजेता रह कर आठ संभागों में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि प्रतियोगिता मे भोपाल संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले संभाग चंडीगढ़, पटना, पुणे,जयपुर, हैदराबाद, शिलांग, लखनउ,भोपाल थे।लखनउ संभाग के टीम मैनेजर श्री फिरोज अहमद और अनुरक्ष्क श्री सुशील कुमार, श्री प्रदीप कुमार, सुश्री सुषमा पाल, सुश्री नीलम गोयल जबकि टीम कोच सुश्री अमीषा वर्मा तथा श्री अमित कुमार थे । जिन्होंने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान दिया।
1 Comment
Great Article bro, situs togel toto togel