युवक मोहम्मद शरीफ निवासी जरवल रोड बहराइच मोहम्मद शरीफ
अरब देश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट इमरान खान ने कि ठगी मामला जनपद बहराइच के थाना जरवल रोड क्षेत्र ग्राम हसनापुर धवरिया का है। गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने सऊदी अरब से वीडियो जारी करके एजेंट इमरान खान लगाए गंभीर आरोप, युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिको इंटरनेशनल HR लखनऊ नाम से ऑफिस चलते हैं डॉक्टर इमरान इन्होंने मुझे तीन माह पूर्व सऊदी अरब कंपनी में भेजा था हेल्पर के काम में तीन माह काम किया सैलरी मांगा तो सैलरी तीन माह का 1300 रियल मिला इसकी जानकारी जब मैंने एजेंट इमरान खान को दी तो उन्होंने इधर-उधर की बात कह कर बात को खत्म कर दिया गया मैं जब सऊदी अरब आ रहा था उन्होंने वीडियो बनाया था और कहा था 10 घंटा का ड्यूटी है 1000 रियाल सऊदी अरब का सैलरी है 200 रियल खान का है ओवर टाइम का अलग से मिलेगा यहां आने पर 18 घंटा ड्यूटी करने के बाद भी पूरी सैलरी नहीं मिली यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं वहां बताते कुछ और हैं यहां होता कुछ और है लोगों के साथ मैंने अपना एक वीडियो जारी न्याय की गुहार लगाई है हमारी मांग उच्च अधिकारियों से है कि ऐसे धोखेबाज किसी गरीब के साथ धोखाधड़ी न कर सके