रोशनाबाद, हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड बोर्ड में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद पांडे युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने पीआरडी जवान के जो अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी एवं उत्तराखंड बोर्ड में हरिद्वार जनपद में उच्चतम अंक पाने वाले मेधावी छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ युवा कल्याण कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में सम्मानित किया गया
सम्मान समारोह में पीआरडी जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति हेतु फार्म भी भर आए गए। समारोह में उपस्थित मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक, जितेंद्र कुमार पुंडीर प्रशासनिक अधिकारी, रामकुमार ब्लॉक कमांडर्स बहादराबाद, मदनपाल सिंह, हल्का सरदार, केशव प्रसाद कटिहार, विनोद सिंह, कुंवर पाल सिंह सैनी तथा मुदस्सिम अली उर्फ समीर ने सम्मानित मेधावी छात्राओं को ढेर सारी बधाई दी।
सम्मानित छात्र छात्राओं में सृष्टि, आयरन, जिज्ञासा, समीक्षा, पायल, हिमांशु, निधि, खुशी, शीतल, प्रियंका, पूजा, अक्षिता, खुशी , मीनू, अमन कुमार, राधिका, तनु सैनी , विनीत कुमार, महिमा , वंशिका पवार, तथाआशीष कुमार रहे।
अंत में मुख्य अतिथि प्रमोद पांडे युवा एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने सम्मानित छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
2 Comments
Very engaging and funny! For more on this topic, visit: LEARN MORE. Let’s chat!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/pt-PT/register?ref=DB40ITMB