रुड़की हरिद्वारराष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दल का हुआ भव्य स्वागतआज दिनांक 03 नवंबर 2023 को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवड़िया, गुजरात में आयोजित किए गए विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड राज्य के कैडेट्स का किया गया भव्य स्वागत । जैसा कि आपको विदित है कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास दामोदरदास मोदी द्वारा गुजरात राज्य में सरदार वल्लभभाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा का निर्माण कराया गया व सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय एकता दिवस” घोषित कराया गया । इसी क्रम में महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, एवीएसम, वीएसम द्वारा एक विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन केवड़िया, गुजरात में किया गया जिसमें प्रत्येक राज्य के से कुछ-कुछ कैडेट्स को उस कैंप में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया । उत्तराखंड राज्य से 13 कैडेट्स द्वारा इस विशेष शिविर में प्रतिभग किया गया जिसमें से 11 कैडेट्स 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के थे । इस विशेष शिविर का आयोजन केवड़िया, गुजरात में दिनांक 17 अक्टूबर से 01 नवंबर तक किया गया । प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स में एसयूओ शिवानी, यूओ निकिता जोशी, कैडेट खुशी पंवार, कैडेट तनीषा पंत, सलोनी, काजल, कॉरपोरल अर्पित, लॉन्स कॉरपोरल राहुल सिंह, प्रिंस पंवार, कैडेट गुलशन सिंह व कैडेट अमन । आज बटालियन में आयोजित किए गए स्वागत समारोह में कप्तान विशाल शर्मा, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार संजय कुमार सामल, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र डबराल, संदीप बूडाकोटी, मीनाक्षी, सुनील, अश्वनी, राजवीर, विमल, पुरुषोत्तम, सुभाष, अनुज गिरी आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

3 Comments
Great article! The clarity and depth of your explanation are commendable. For additional insights, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/bg/register-person?ref=V2H9AFPY
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/ru-UA/register?ref=JVDCDCK4