झबरेड़ा। हरिद्वार। आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हुन, नारसन के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर निरीक्षण अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा की एनसीसी युवाओं को अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है व उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाती है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रथम बार भारत सरकार प्रत्येक एनसीसी कैडेट के खाते में ₹ 3800.00 की धनराशि गर्मी, सर्दी की वर्दी, जूते, बेलट, बेरेट इत्यादि हेतु डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित कर रही है व कैडेट्स को परेड के दौरान दिए जाने वाले जलपान भत्ते की धनराशि को भी दुगुना कर दिया गया है ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा ने उनका आभार प्रकट किया व आये हुए मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सुशील चौधरी, सूबेदार मेजर सूबेदार केदार सिंह रावत एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे । निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में बटालियन के वरिष्ठ प्रशिक्षण प्रभारी श्री रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा ।
1 Comment
Great read! The depth and clarity of your analysis are impressive. If anyone is interested in diving deeper into this subject, check out this link: DISCOVER MORE. Looking forward to everyone’s thoughts!