दिल्ली के मानवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ मुक्ता गोयाल जी को व्यू ऑफ नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के एंबेसडरबनाया गया एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष तथा व्यू ऑफ नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के एडिटर श्री राघव चंद्र नाथ जी ने कहा कि व्यू ऑफ नॉर्थ वेस्ट दिल्ली एक ऐसा बुक है जिसमें नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के फेमस प्लेस,हिस्टोरिकल प्लेस,टूरिस्ट प्लेस,फेमस फूड,इत्यादि के बारे में लिखा जाएगा इस बुक में स्टूडेंट को लिखने के लिए मौका दिया जाएगा तथा कॉलेज,यूनिवर्सिटी के लेक्चरर,प्रोफेसर सभी लिखेंगे नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के फेमस प्लेस,हिस्टोरिकल प्लेस,टूरिस्ट प्लेस,फेमस फूड के बारे में एंबेसडर बनने पर डॉ मुक्ता गोयाल जी को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ सविता मिश्रा जी, सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन जी,सीकेएनकेएच बांग्ला साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ निता मित्रा जी ने तथा अनेक कॉलेज,यूनिवर्सिटी के अध्यापक-अध्यापिका,प्रिंसिपल,वाइस चांसलर ने शुभकामनाएं दिया।
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश GPN
1 Comment
I enjoyed the wit in this article! For more on this, visit: READ MORE. What do others think?