रुड़की। हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के प्रांगण में दो दिवसीय आनंदम पाठ्यचर्या प्रशिक्षण का समापन हूआ।
इस प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य /मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री.कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आनंदम पाठ्यचर्या की माध्यम से विद्यालय की गतिविधि का संपूर्ण विकास होता है।
आनंदम पाठ्यचर्या प्रशिक्षण जिला समनवयक प्रवक्ताश्री. राजीव आर्य ने बताया कि आनंदम पाठ्यचर्या प्रशिक्षण मे हरिद्वार ने उत्तराखंड में नया कीर्तिमान बनाया है।दूसरे दिन संपन्न आनंदम प्रशिक्षण कार्यक्रम में लभ्य फाउंडेशन की ओर से राज्य स्तरीय आनंदम कोर समिति के सदस्य प्रणय कुमार तथा अमर चिखले ने आनंदम प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।इस आयोजन को सफल बनाने में प्रवक्ता कविता वर्मा, देवयानी शर्मा, मुजीब अहमद तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अविनाश गौरव का योगदान रहा ।इस अवसर पर नीलम सक्सेना, विजेंद्र कुमार, मदन गोपाल, संगीता,, मनमोहन शर्मा, भूपेंदर, संगीता कुमारी तथा आलोक दिवेदी आदि शिक्षकों ने उपस्थित होकर आनंदम पाठ्यचर्या प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
1 Comment
Loved this article! It’s both insightful and entertaining. For more, check out: EXPLORE FURTHER. What are your thoughts?