सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के परिजनों का सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने राजभवन मे परिजनों के सात दिवसीय यात्रा के आगमन पर सभी परिवार जनो एवं महामहिम के निजी सचिव एवं उनके परिजनों का खादा पहनाकर सम्मान किया! गौरतलब है कि सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के परिवार जन, उनके भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर, एवं उनके निजी सचिव विजय शर्मा सपरिवार सिक्किम मे निजी यात्रा पर आये हुए थे! इस अवसर पर सभी परिजनों ने सिक्किम भ्रमन किया एवं अपने विचार साँझा किये! उन्होंने बताया कि सिक्किम प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है, सिक्किम के लोग बहुत ही मिलन सार है! हमे जानकार यह खुशी हुई है कि सिक्किम देश का एक मात्र ऐसा प्रदेश है जो की विश्व मे औरगेनिक खेती के नाम से जाना जाता है! हम बार बार सिक्किम आना चाहते है! इस बार हमने सिक्किम उत्तरी भाग की कई जगहों पर जाने का अवसर मिला इसके साथ ही गैंगटोक मै भी कई स्थानो पर हम गए! उन्होंने सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल होने पर स्वयं को गोर्वांवित् होना बताया! इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी सभी परिजनों ने महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल बनाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया! सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के परिवार जन, उनके भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर, एवं उनके निजी सचिव विजय शर्मा एवं उनके परिवारजनो ने बताया कि यह यात्रा हमारे लिए सुखद रही, हम सिक्किम की संस्कृति से रू ब रू हुए! यहाँ के लोग बहुत ही खुश दिखाई दिये, शांति पूर्ण वातावरन, पहाड़, झरने, हरियाली, एवं नॉर्थ सिक्किम मे हाल ही मे हुई बर्फ बारी का हमने बहुत आनंद लिया! उन्होंने कहा कि सिक्किम प्रदेश नॉर्थ ईस्ट के आठ प्रदेश या हम ये कहे कि अष्ट लक्ष्मी मे से एक प्रदेश है!
राजभवन मे सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के परिजनों, उनके भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर, निजी सचिव विजय शर्मा के परिवार सहित राज भवन आने पर सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने खुशी वयक्त करते हुए सम्मान के इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मे संचालित विभिन्न शेक्षणिक गतिविधियों एवं सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मे संचालित विभिन्न कोर्सेस के बारे मे जानकारी दी! प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सभी से बात चीत करते हुए बताया कि सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नर्सिंग, फारमेसी, बी पी टी, मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी, आर्ट एंड साइंसेस, मैनेजमेंट सहित अनेक कोर्सेस चला कर गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है! प्रोफेसर रमेश रावत ने बताया कि एस पी यू के स्टूडेंट देश ही नहीं विदेश मै भी विभिन्न संस्थानों मे कार्य कर रहे है! इस पर सभी परिवार जनो ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की और से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मनजमेंट को साधुवाद दिया एवं सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के इसी प्रकार से निरंतर विकास करते रहने के लिए शुभकामना दी!
गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद