रुड़की। हरिद्वार। यातायात पुलिस विभाग रुड़की,हरिद्वार उत्तराखंड एवं नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार उत्तराखंड युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में यातायात सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान नगर निगम रुड़की एवं शताब्दी द्वार रुड़कीपर उपस्थित जनसमूह को यातायात के बारे में जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक विशंभर दत्त,सुशील सती, मनोज शर्मासीपीयू, राजकिशोर सीपीयू, मकबूल सीपीयू के निर्देशन मेंनेहरूयुवा केंद्र हरिद्वार नारसन स्वयंसेवक अब्दुल रहमान, आंचल, हिमानी, शिवानी, प्रियांशी आलोक द्विवेदीने उपस्थित जन समूह को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी हरिद्वार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
5 Comments
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.