माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
नारसन। हरिद्वार। वीर शौर्य अकादमी मैदान पर माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन के प्रतिभावान छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा जी ने बताया इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जाएगा या चयनित छात्र नारसन ब्लॉक से चयनित होकर जनपद स्तर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर सौर अकैडमी पीरपुर के निर्देश अवतार सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा सफलता पाने के लिए परिश्रम के अलावा कोई शॉर्टकट नहीं है।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सौरभ कुमार, राजीव बालियांन, अरविंद चौधरी, सौरभ पवार, अनुज कुमार, प्रीति सैनी, प्रशांत राठी तथा विवेक राठीका योगदान रहा।
अंत में ब्लॉक खेल समन्वयक एक पवन राणा ने सौर एकेडमी पीरपुर के निदेशक अवतार सिंह तथा खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।
1 Comment
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?