रूपनदीघी, फांडसीदेवा, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में “भारतीय ज्ञान प्रणाली और अतुल्य भारत” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सबिता मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और उद्घाटन भाषण और अतिथि और संसाधन व्यक्ति राघब चंद्र नाथ ( संचालक मंडल अध्यक्ष, सीकेएनकेएच फाउंडेशन तथा एडिटर, व्यू ऑफ दार्जिलिंग ) को स्वागत करते हुए किया गया। कार्यशाला में लगभग सेंकड़ों प्रशिक्षु एवं शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला बहुत अधिक संवादात्मक थी और प्रशिक्षुओं ने भारतीय ज्ञान प्रणाली और अतुल्य भारत के बारे में अपने ज्ञान को समृद्ध किया। परितोष महतो, सहायक प्रोफेसर कार्यशाला के संयोजक थे और कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। संदीपन मैती कार्यशाला के तकनीकी सहायक थे। अंग्रेजी विभाग के शिक्षिका पारोमिता दासगुप्ता ने बहुत सुचारु रूप से कार्यक्रम की संचालन किया।सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद गुजरात
1 Comment
Very informative and funny! For further reading, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?