रुड़की। हरिद्वार। पांच दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण माध्यमिक कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की हरिद्वार के सभागार में संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता जीव विज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान तथा इतिहास के 34 प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग़ किया। पहले तीन दिनों में भौतिक एकेडमिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जेंडर संवेदनशीलता, छात्रवृत्ति योजनाएं, 21वीं सदी के कौशल, स्वः जागरूकता का विकास, कार्यस्थल के आचरण सिद्धांत, मूल्यांकन एवं प्रश्न पत्र निर्माण, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का तनाव प्रबंधन पर चर्चा की गई। अंतिम 2 दिन में संबंधित विषयों के कठिन संबोधन पर राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद उत्तराखंड देहरादून द्वारा विकसित मॉड्यूल पर चर्चा की गई।संदर्भ दाता के रूप में दिवाकर शर्मा, सुशील कुमार सैनी, रविंद्र पाल सिंह चौहान , जान आलम ,डॉक्टर कमलेश परमार, डॉ प्रीतम सिंह, प्रदीप नेगी, राजेंद्र चौधरी ने कार्यशाला में हरिद्वार जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज के सेवारत शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ उठाया।इस अवसर पर समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग वित्त अधिकारी माया देवी,नरेंद्र बालियान राजीव आर्य, वैष्णो कुमार, भूपेंद्र सिंह, अशोक सैनी एवं शिप्रा राजपूत ने व्याख्यान द्वारा अपने अनुभव साझा किया।
अंत में कार्यक्रम का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के प्राचार्य डॉक्टर कैलाश डंगवाल ने किया। कार्यशाला केसंचालक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल ने मुख्य अतिथि,उपस्थित प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
2 Comments
Situs permainan game online terpercaya, terima kasih
Link situs terbukti rajin kasih JP setiap hari