Dr.Alok Kumar Duwedi
रुड़की। हरिद्वार। मैंगलोर के एसके पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छह बार के सांसद एवं तेजतर्रार कुश्ती प्रेमी का कुश्ती खेल प्रेमियों ने शानदार स्वागत किया इस अवसर पर उत्तराखंड कुश्ती संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर एसपी देशवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्यागी, राहुल शर्मा कोषाध्यक्ष उत्तराखंड कुश्ती संघ हरिद्वार जिले के कोच जोगिंदर, अक्षय, पुलकित लोहान, विश्वजीत सालार, ऋतिक सालार, आलोक द्विवेदी, धर्मराज राणा, धर्मेंद्र बालियांन, अक्षय राठी, धर्मराज राणा, सुखविंदर लोहान आदि खेलप्रेमियों ने उपस्थित होकर हृदय की गहराई के साथ पूर्व कुश्ती भारतीय संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का स्वागत किया।
Co. Editor Dr.Alok Kumar Duwedi Haridwar Uttarakhand
2 Comments
Really enjoyed this! Your perspective is refreshing and thought-provoking. Keep it up!
Your perspective is refreshing and thought-provoking. Keep it up!