क्रिकेट के गलियारे में व्यापार।।
आज से ठीक 40 साल पहले जब भारत ने पहला एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता लंदन में कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था उस समय पूरे भारत में खेल प्रेमियों के बीच अद्भुत खुशी की लहर थी। भारत की स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने उनके लिए चैरिटी शो का आयोजन किया जिस के फल स्वरुप भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मान के स्वरूप धनराशि प्रदान की गई।
आज भी भारती कप्तान कपिल देव का दूरदर्शन पर विज्ञापन शेविंग क्रीम का विज्ञापन पेमोलीन द जवाब नहीं, बड़ा प्रसिद्ध हुआ जैसे-जैसे भारत विकास की दौड़ पर आकर्षित होता गया तो विदेशी कंपनियों की निगाहें क्रिकेट पर पड़ने लगी इसका प्रमुख कारण भारतीय खेल प्रेमियों का क्रिकेट के प्रति आकर्षण था।
सुनील गावस्कर का दिनेश कपड़ा कंपनी का विज्ञापन बड़ा प्रसिद्ध रहा।
जैसे-जैसे भारतीय क्रिकेट टीम विश्व में अपनी सफलता दोहराती रही वैसे-वैसे भारतीय तथा विदेशी कंपनियों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपना व्यापार दिखाई देने लगा।
क्रिकेट के क्षेत्र में t20 फॉर्मेट के आने से उद्योगपतियों को विज्ञापन के माध्यम से फायदा दिखाई देने लगा।
वही विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में से आईपीएल t20 के भारत में शुरू होने से बहुत बड़ा परिवर्तन हो गया है।
वर्तमान समय में जब भारत में विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है तो एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम के भागों का नाम जिसको हम पवेलियन तथा नर्सरी एंड के नाम से जानते हैं उसका नाम अदानी तथा अंबानी के नाम से रख दिया भले ही बाद में इसको हटा दिया गया हो लेकिन यह बड़ी आश्चर्यजनक घटना में से एक है।
क्रिकेट मैदान में जो नाम रखे जाते हैं उसका तीन उद्देश्य होता है पहला सब अपना स्थान आसानी से ढूंढ लेते हैं, दूसरा कमेंट्री करने वाले को कमेंट्री करने में आसानी होती है, तीसरा कमेंट्री करने में रोचक ता उत्पन्न होती है।
मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम मैदान का दो नाम रखा गया एक गरवारे दूसरा टाटा ।
क्रिकेट जिसको हम जेंटल गेम के नाम से जानते हैं उसका इधर कुछ वर्षों से स्वरूप निश्चित रूप से बिगड़ा है।
टेस्ट मैच के प्रति खेल प्रेमियों का आकर्षण घटना चला जा रहा है, घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, वीनू मानक ।।ट्रॉफी आदि प्रतियोगिताओं के प्रति खेल प्रेमियों का रूझान कम होता जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट सिर्फ t20 फॉर्मेट में ही सिमटता नजर आ रहा है।
निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए यह एक सोने का विषय है की क्रिकेट को जेंटल ही रहने दिया जाए इसका स्वरूप ना बिगड़ जाए।
धन्यवाद डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
1 Comment
This was both informative and hilarious! For further reading, check out: LEARN MORE. Any thoughts?