लखनऊ। अलीगढ़। यस रेजिडेंसी के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 24 उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें लखनऊ की प्रतिभावान बालिकाओं ने सीनियर वर्ग, युवा वर्ग तथा जूनियर वर्ग में अपना वर्चस्व कायम रखा।लखनऊ ने बालिकाओं के सीनियर तथा जूनियर वर्ग में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता।यूवा बालिका वर्ग में 40 किलोग्राम वर्ग में संध्या यादव ने कांस्य पदक, इच्छा पटेल 59 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक, राजनंदनी सिंह 81 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक, स्वर्ण तिवारी 81 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता।जूनियर वर्ग बालिकाओं में खुशबू यादव ने 54 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता पूनम यादव ने 76 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता , प्रीति यादव 81 किलोग्राम में रजत पदक जीता साक्षी केसरवानी 87 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता एकता पटेल ने 87 प्लस में रजत पदक जीता।
सीनियर वर्ग में कल्पना यादव ने 81 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता शिवांगी सिंह ने 87 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता।वही बालक वर्ग में रजनी सन राज ने सीनियर वर्ग में 61 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता वही प्रकाश राय ने 109 किलोग्राम में सीनियर वर्ग में रजत तथा जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर लखनऊ वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष संजीव गोसाई, सचिव रंजीत सिंह पार्षद, ट्रेजरआर संजय त्रिपाठी, वेटलिफ्टिंग कोच जीपी शर्मा अरविंद कुशवाहा आदि खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
1 Comment
I found this article to be both engaging and enlightening. The points made were compelling and well-supported. Let’s talk more about this. Click on my nickname for more engaging content!